मंदसौर में मध्यप्रदेश हॉकी एकेडमी के ट्रायल, 100 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

Desk News
1 Min Read

मध्यप्रदेश शासन के खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा मंदसौर में हॉकी खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल का आयोजन किया गया। यह ट्रायल मंगलवार शाम को हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान पर संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी के हेड कोच समीर दाद, कोच लोकेंद्र शर्मा और कंडीशनिंग कोच आरिफ ने खिलाड़ियों का प्रदर्शन परखा।

इस ट्रायल में मंदसौर, नीमच और रतलाम जिलों से आए 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग के करीब 100 युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया।

कोच समीर दाद ने बताया कि चयन प्रक्रिया में तीन प्रमुख आधार शामिल थे – स्किल टेस्ट, फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मैच में किया गया प्रदर्शन। इन सभी मापदंडों पर खरे उतरने वाले खिलाड़ियों को भोपाल स्थित मप्र हॉकी अकादमी में आयोजित होने वाले फाइनल ट्रायल के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

इस ट्रायल के जरिए खिलाड़ियों को प्रदेश स्तर की अकादमी में प्रशिक्षण और करियर का बेहतर अवसर मिलेगा।

Share This Article
Leave a comment