मंदसौर में खाद्य विभाग की कार्रवाई: दो क्षेत्रों से 12 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त, 5 दुकानदारों पर केस दर्ज

Desk News
1 Min Read

मंदसौर। खाद्य आपूर्ति विभाग ने मंगलवार शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यावसायिक उपयोग के दो मामलों का भंडाफोड़ किया। टीम ने ग्राम डीगांव माली और सीतामऊ फाटक क्षेत्र में छापेमारी कर 5 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से 12 घरेलू एलपीजी सिलेंडर जब्त किए।

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि सभी दुकानदार घरेलू गैस सिलेंडरों का इस्तेमाल अवैध रूप से व्यावसायिक कार्यों में कर रहे थे, जबकि उनके पास कोई वैध अनुमति नहीं थी। गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

5 दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई

विभाग ने संबंधित 5 दुकानदारों के खिलाफ द्रवित पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण विनियमन) आदेश 2000 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है।

खाद्य विभाग ने स्पष्ट किया कि घरेलू सिलेंडरों का व्यावसायिक उपयोग नियमों का उल्लंघन है और इस प्रकार की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी।

Share This Article
Leave a comment