विश्व सिंधी सेवा संगम (महिला शाखा) द्वारा “शगुन का लिफाफा” प्रतियोगिता का सफल आयोजन

Desk News
2 Min Read

नीमच। विश्व सिंधी सेवा संगम (महिला शाखा) द्वारा परंपराओं को संजोते हुए एक अनूठी ऑनलाइन प्रतियोगिता “शगुन का लिफाफा” का आयोजन किया गया। भारतीय संस्कृति में हर छोटे-बड़े मांगलिक अवसरों पर शगुन देने की परंपरा रही है, जिसे रचनात्मकता से जोड़ते हुए इस प्रतियोगिता का उद्देश्य इस सांस्कृतिक परंपरा को नये रंग में प्रस्तुत करना रहा।

प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और अत्यंत सुंदर व आकर्षक लिफाफे तैयार किए। निर्णायकों ने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लक्षिता आसवानी, द्वितीय स्थान अंशिका पारवानी और तृतीय स्थान नैना अंदानी ने प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में नीतू मंगवानी, अंजली पहेलाजानी और निशा आहूजा शामिल रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना व माला अर्पण के साथ की गई। निर्णायकों को भी माला पहनाकर और उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ ही सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए। इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए ग्रुप की सलाहकार श्रीमती गोदावरी लालवानी को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन मीनू (माया) लालवानी एवं गोदावरी लालवानी ने किया। यह आयोजन तांगा अड्डा परिसर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर महिला शाखा की अध्यक्षा खुशबू अठवानी, सचिव जया अठवानी, सह-सचिव अंजली पहेलाजानी, उपाध्यक्ष भारती धामेचा, कोषाध्यक्ष कविता मंगवानी, मीडिया प्रभारी सोनिया छाबड़ा, सलाहकार गोदावरी लालवानी, संरक्षक रेशमा टिलवानी, मीनू (माया) लालवानी, शीला रोहिड़ा, निशा आहूजा, नीतू मंगवानी सहित सभी सदस्यगण उपस्थित रहीं।

Share This Article
Leave a comment