पिपलिया मंडी। आज यहां आंचलिक पत्रकार संघ के संभागीय सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें संगठनात्मक गतिविधियों के साथ-साथ नवीन दायित्वों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रमेश टांक द्वारा मल्हारगढ़ के पत्रकार पंकज शर्मा को जिला सचिव के पद पर नियुक्त किया गया।
उनकी नियुक्ति पर पत्रकारों और गणमान्य नागरिकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। श्री शर्मा ने कहा कि वे संगठन की नीतियों के अनुरूप पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण हेतु पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।