नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे दो बाइकें आमने-सामने टकरा गईं। यह हादसा मनासा-मंदसौर मार्ग पर शेषपुर फंटे के पास हुआ, जिसमें चार युवक घायल हो गए। सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से तत्काल सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घायलों में अजय (26) निवासी अनुपपुरा झारड़ा, फूलचंद (30) निवासी बंजारी कंजार्डा और कमलेश (40) निवासी बांगरेड को सिर व शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं नरसिंह (26) निवासी बंजारी को मामूली चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद अजय, फूलचंद और कमलेश को नीमच जिला अस्पताल रेफर किया गया, जबकि नरसिंह का इलाज मनासा अस्पताल में जारी है।
मनासा थाना प्रभारी शिव रघुवंशी ने बताया कि हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है। घायलों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को मारी टक्कर
मनासा थाना क्षेत्र के प्रतापपुरा गांव में एक तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को टक्कर मार दी। यह घटना खजूरी से आंतरीमाता रोड पर हुई। हादसे में मंजू बाई (35 वर्ष) पत्नी पूरणमल ओढ़ को सिर में गंभीर चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मनासा अस्पताल से नीमच रेफर किया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।