नीमच। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नीमच नगर पालिका परिषद द्वारा ‘विमेन फॉर ट्री’ अभियान की शुरुआत की गई। इस विशेष पहल के तहत ग्वालटोली रोड स्थित स्कीम नंबर 34 के अमृत गार्डन में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में विधायक दिलीप सिंह परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष एवं भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना खंडेलवाल, एसडीएम संजीव साहू और डिप्टी कलेक्टर चंदन सिंह धार्वे सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
अभियान के पहले दिन अमृत गार्डन में 155 फलदार पौधे लगाए गए। इन पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी स्व-सहायता समूह की महिलाओं को दी गई है। यह अभियान 5 जून से 31 अगस्त तक चलेगा, जिसके अंतर्गत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया जाएगा।
कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्ताओं, नगर पालिका अधिकारियों-कर्मचारियों और सामाजिक संस्थाओं का सक्रिय समर्थन मिला।