नीमच। मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत नीमच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी अंकित जयसवाल के निर्देशन, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया, सीएसपी सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन और जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो दिन की कार्रवाई में कुल 660 किलोग्राम डोडाचूरा और दो ट्रक जब्त किए हैं।
पहली कार्रवाई – 26 जून 2025
पुलिस सहायता केंद्र, हर्कियाखाल फंटा, फोरलेन हाईवे रोड पर चेकिंग के दौरान ट्रक (नंबर HP 12 N 9284) से 100 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद किया गया। मादक पदार्थ को चार प्लास्टिक के कट्टों में छिपाकर रखा गया था। जब्त ट्रक की अनुमानित कीमत ₹22 लाख आंकी गई है।
दूसरी कार्रवाई – 27 जून 2025
इसी स्थान पर की गई दूसरी कार्रवाई में ट्रक (नंबर HR 65 4977) से 28 प्लास्टिक कट्टों में भरे 560 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त किया गया। इस ट्रक की कीमत लगभग ₹58.60 लाख आँकी गई है। दोनों ट्रकों से कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी –
-
करण कुमार (28 वर्ष), निवासी ग्राम लल्हारी, थाना हरोली, जिला ऊना, हिमाचल प्रदेश
-
साहिल (19 वर्ष), निवासी ग्राम लल्हारी, थाना हरोली, जिला ऊना, हिमाचल प्रदेश
-
गुरजीत सिंह (60 वर्ष), निवासी बाबापीट चीखा, थाना गुला, जिला कैथल, हरियाणा
-
साहब सिंह (60 वर्ष), निवासी कन्नौर, थाना कन्नौर, जिला पटियाला, पंजाब
जब्त सामग्री –
-
अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा – 660 किलोग्राम (कुल अनुमानित कीमत ₹60 लाख)
-
ट्रक HP 12 N 9284 – अनुमानित कीमत ₹10 लाख
-
ट्रक HR 65 4977 – अनुमानित कीमत ₹8 लाख
पूछताछ जारी
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि यह अवैध मादक पदार्थ कहां से लाया गया और कहां सप्लाई किया जाना था। पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।
सराहनीय योगदान
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उमेश यादव और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा है, जिसे जिला स्तर पर सराहा गया है।