मंदसौर। जिले के शामगढ़ स्थित कृष्णा तलाई में बुधवार सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया।
मृतक की पहचान 20 वर्षीय गढ़िया निनामा निवासी शामगढ़ के रूप में हुई है। वह ओवरब्रिज के नीचे अस्थायी झोपड़ी में अपने परिवार के साथ रहता था और मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था।
शामगढ़ पुलिस के अनुसार, युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। यह दुर्घटना है या किसी अन्य कारण से मौत हुई है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।