शराब ठेकेदार से 1 लाख रुपए हफ्ता मांगने का मामला—जीवनसिंह शेरपुर सहित 7 पर केस दर्ज, अब विरोध की तैयारी

Desk News
2 Min Read

मंदसौर । भावगढ़ के ग्राम बेहपुर स्थित शराब दुकान में धमकी और हफ्ता वसूली की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ठेकेदार से हर महीने एक लाख रुपए की मांग की गई। मना करने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने जीवनसिंह शेरपुर सहित 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

क्या है मामला?

पीड़ित ऋतिक पिता विनोद बांचड़ा, जो कचनारा वाइन शॉप ग्रुप में कार्यरत है, ने रिपोर्ट दी कि 26 जून की शाम वे अपने साथियों के साथ ऑफिस में मौजूद थे, तभी बेहपुर निवासी पुष्पेन्द्र सिंह, इंद्रपाल सिंह, नागेंद्र सिंह समेत तीन लोग ऑफिस में घुस आए और बोले कि उन्हें “जीवनसिंह शेरपुर ने भेजा है”।
उनका कहना था कि अगर शराब का ठेका चलाना है तो जीवनसिंह और उन्हें हर महीने 1 लाख रुपए देने होंगे। जब ठेकेदार पक्ष ने हफ्ता देने से इनकार किया तो गाली-गलौच और जातिसूचक अपशब्दों के साथ मारपीट की गई। इस हमले में हरमिंद्र सिंह, पुष्कर, दीपक जाटव, मेनपाल मेघवाल को भी चोटें आईं।

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस

पुलिस ने आरोपियों—पुष्पेन्द्र सिंह, इंद्रपाल सिंह, नागेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, जीवनसिंह, सचिन और देवीसिंह—के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3), 119(1), 332(C) और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

5 जुलाई को एसपी ऑफिस का घेराव करने की चेतावनी

जीवनसिंह शेरपुर के समर्थन में अब 5 जुलाई को मंदसौर एसपी ऑफिस का घेराव करने की चेतावनी दी गई है। इस संबंध में पोस्टर भी लगाए गए हैं। पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी है और उन्होंने कहा है कि नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment