मंदसौर। जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अदिति गर्ग ने मध्यप्रदेश राज्य लोक शांति एवं सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत दो आदतन अपराधियों को जिलाबदर किया है।
जिलाबदर किए गए अपराधियों में याकूब खां पिता बुंदु खां (निवासी जयपुरा खिलचीपुरा, थाना नई आबादी) और शेरू पिता खाजू (निवासी बोतलगंज, थाना पिपलियामंडी) शामिल हैं।
कलेक्टर के आदेशानुसार दोनों आरोपी मंदसौर सहित नीमच, रतलाम, उज्जैन, आगर मालवा और शाजापुर जिलों की सीमा में बिना अनुमति प्रवेश नहीं कर सकेंगे। यह कदम जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।