नीमच। शहर के एलआईसी चौराहे पर मंगलवार को एक अनियंत्रित आई-20 कार (क्रमांक MP 09 CM 5966) डिवाइडर से टकरा गई और उसी दौरान एक बाइक सवार को भी चपेट में ले लिया। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है, जबकि कार सवार और बाइक सवार दोनों को चोटें आई हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार होंडा शोरूम की ओर से एलआईसी चौराहे की तरफ आ रही थी। इसी बीच सड़क पर अचानक एक अवारा सांड आ गया। सांड को बचाने की कोशिश में कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और पहले डिवाइडर से टकराया, फिर पास से गुजर रहे एक बाइक सवार को भी टक्कर मार दी।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। साथ ही पंचनामा भी तैयार किया गया। तेज आवाज और घटनास्थल की गंभीरता को देखकर आसपास के लोग सहम गए और देखते ही देखते बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई।