मंदसौर। मलेरिया नियंत्रण को लेकर जिला मलेरिया विभाग और सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा लार्वा सर्वे अभियान अब तेजी पकड़ चुका है। अभियान के पांचवें दिन टीम ने सीतामऊ फाटक क्षेत्र का निरीक्षण किया और लोगों को मच्छर जनित रोगों से बचाव की जानकारी दी।
यह अभियान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस. चौहान और मेडिकल कॉलेज अधिष्ठाता डॉ. शशि गांधी के निर्देशन में संचालित हो रहा है।
अधिकारियों के अनुसार, अब तक कुल 1,481 घरों का सर्वे किया जा चुका है, जिनमें से 97 घरों में लार्वा मिला है। टीम ने 3,154 कंटेनरों की जांच की, जिनमें 66 कंटेनरों में लार्वा पाए गए। सभी स्थानों पर लार्वा का नष्टीकरण किया गया।
अभियान के दौरान बुखार पीड़ितों की स्लाइड जांच भी की जा रही है और संवेदनशील क्षेत्रों में औषधि का छिड़काव किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से अपील की है कि घरों व आसपास जलभराव न होने दें और समय-समय पर पानी की टंकियों व बर्तनों की सफाई करें।