गरोठ। हिंदुस्तान लेटेक्स लाइफकेयर (HLL) ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के सहयोग से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के गरोठ पैकेज-18 के टोल प्लाजा कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। यह प्रशिक्षण सोमवार शाम को गरोठ में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में कुल 32 कर्मचारियों ने भाग लिया। उन्हें कुशल व्यवहार, यात्री प्रबंधन, आपात स्थिति में प्रतिक्रिया, और दुर्घटना रोकथाम सहित कुल 12 विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण सत्र का संचालन HLL के प्रशिक्षक डॉ. शाहज़ेब खान और अतिम पाशा ने किया। कार्यक्रम का पर्यवेक्षण RPO ऑफिसर इंद्र भूषण श्रीवास्तव और प्रोजेक्ट APRO ऑफिसर भीम कुमार (HLL) ने किया।
जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के असिस्टेंट मैनेजर धर्मेन्द्र सिंह ने आयोजन में विशेष सहयोग दिया। समापन अवसर पर HLL के प्रोजेक्ट मैनेजर मुरारी लाल शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए।
कार्यक्रम के दौरान पंकज मिश्रा, भानु प्रताप यादव, इरफान, दुर्गेश कुमार माली (RPO), कृष्ण गोपाल जोशी, भूपेंद्र सिंह और डॉ. जितेंद्र व्यास सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।