भाजपा नेता हत्याकांड: चार दिन बाद भी आरोपी फरार, जांच में जुटीं 7 टीमें

Desk News
1 Min Read

मंदसौर। नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के हिंगोरिया बड़ा गांव में भाजपा नेता श्यामलाल धाकड़ की हत्या के मामले में चार दिन बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। गुरुवार-शुक्रवार की रात धारदार हथियार से की गई हत्या की जांच में पुलिस और साइबर सेल की 7 टीमें लगी हैं। अब तक 20 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।

सीसीटीवी फुटेज की जांच में किसी बाहरी व्यक्ति की एंट्री सामने नहीं आई है। पुलिस एनडीपीएस एक्ट से जुड़े विवाद, अवैध संबंध और मुखबिरी जैसे बिंदुओं पर जांच कर रही है। इस बीच, मृतक नेता का एक महिला के साथ वीडियो वायरल हुआ है, जिसे आधार बनाकर पुलिस ने महिला की पहचान कर पूछताछ भी की है।

एसपी अभिषेक आनंद के अनुसार, गांव के मुख्य मार्गों पर लगे कैमरे खंगाले गए हैं, लेकिन कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं दिखी। एसडीओपी कीर्ति बघेल ने बताया कि जांच कई पहलुओं पर जारी है और जल्द खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में सघन सर्चिंग भी की है।

Share This Article
Leave a comment