मंदसौर के विधायक विपिन जैन ने शुक्रवार को कलेक्टर अदिति गर्ग को पत्र लिखकर 4 अगस्त 2025 को भगवान पशुपतिनाथ महादेव की राजसी सवारी के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित करने की मांग की है।
विधायक ने अपने पत्र में लिखा कि यह सवारी हर वर्ष सावन माह के अंतिम सोमवार को निकाली जाती है और लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बन चुकी है। हर साल जिला प्रशासन इस दिन स्थानीय अवकाश घोषित करता है, लेकिन इस वर्ष घोषित अवकाशों की सूची में यह तिथि शामिल नहीं है, जिससे श्रद्धालुओं में निराशा है।
विधायक जैन ने कहा कि भगवान पशुपतिनाथ की यह सवारी अब एक भव्य धार्मिक आयोजन बन चुकी है और श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए छुट्टी की आवश्यकता है, ताकि किसी को दर्शन या सहभागिता में असुविधा न हो।
उन्होंने प्रशासन से जनभावनाओं का सम्मान करते हुए 4 अगस्त को मंदसौर जिले में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की अपील की है।