मंदसौर । नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली पुलिस अब खुद सवालों के घेरे में है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नीमच पुलिस लाइन में पदस्थ एक आरक्षक को नजदीकी जिले की पुलिस ने डोडाचूरा तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। खास बात यह रही कि गिरफ्तारी के वक्त आरक्षक ड्यूटी पर था और पुलिस की वर्दी में ही तस्करी कर रहा था।
सूत्रों के मुताबिक, नजदीकी जिले में नारकोटिक्स और स्थानीय पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध वाहन में डोडाचूरा की बड़ी खेप ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर घेराबंदी की गई, और जब वाहन को रोका गया तो उसमें से एक पुलिस आरक्षक निकला जो नीमच पुलिस लाइन में पदस्थ पाया गया। तलाशी के दौरान वाहन से करीब 30 किलो डोडाचूरा बरामद किया गया।
बताया जा रहा है कि आरक्षक लंबे समय से इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त था और पहले भी उस पर संदेह व्यक्त किया गया था, लेकिन पुख्ता सबूत न मिलने के चलते कार्रवाई नहीं हो सकी थी। अब जब वह मादक पदार्थ के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया है, तो पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
सूत्र यह भी बता रहे हैं कि यह मामला सिर्फ एक व्यक्ति तक सीमित नहीं है। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि कहीं इस तस्करी में विभाग के अन्य कर्मचारी या अधिकारी भी शामिल तो नहीं हैं। आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और जल्द ही उसके मोबाइल फोन और कॉल डिटेल्स की भी जांच की जाएगी।
फिलहाल आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक स्तर से भी इस पर विशेष जांच टीम गठित करने की संभावना जताई जा रही है।