मंदसौर। नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर ने शनिवार को 4 अगस्त को निकलने वाली भगवान पशुपतिनाथ की शाही सवारी के परंपरागत मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वार्ड 31 में निर्माणाधीन पुलिया का जायजा लिया और ठेकेदार को 2 अगस्त तक कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।
अध्यक्ष गुर्जर ने कहा कि नगर की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को समय पर और सुचारू रूप से सम्पन्न कराना उनकी प्राथमिकता है। नगर पालिका प्रशासन जनता की आस्था और परंपराओं के साथ पूरी संवेदनशीलता से कार्य कर रहा है।
इनकी रही उपस्थिति
निरीक्षण के दौरान राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, नगर पालिका सीएमओ अनिता चकोटिया और इंजीनियर रोहित कैथवास भी मौजूद रहे। साथ ही सभापति नीलेश जैन, वार्ड पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।