CM RISE स्कूलों में समाया कंपनी की अनियमितताओं को लेकर बस संचालकों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

Desk News
1 Min Read

नीमच। नीमच, मंदसौर और रतलाम जिलों के समस्त संदीपनि विद्यालय (CM RISE स्कूल) में कार्यरत बस संचालकों, चालकों और परिचालकों ने समाया कंपनी भोपाल द्वारा की जा रही अनियमितताओं, आर्थिक शोषण और मानसिक प्रताड़ना के खिलाफ सांसद महोदय को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधियों ने बताया कि समाया कंपनी द्वारा लंबे समय से भुगतान में देरी की जा रही है, साथ ही अनुचित व्यवहार और जबरन शर्तें थोपकर बस ऑपरेटरों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। यह स्थिति तीनों जिलों – नीमच, मंदसौर और रतलाम – के सभी सीएम राइज स्कूलों में देखने को मिल रही है।

बस संचालकों ने सांसद से इस मामले में हस्तक्षेप कर शीघ्र समाधान की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि जल्द उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो सभी बस सेवाएं बंद करने पर भी विचार किया जा सकता है।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल बस मालिकों, चालकों और परिचालकों ने एक सुर में कंपनी के रवैये पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और पारदर्शी व्यवस्था की मांग की है।

Share This Article
Leave a comment