चित्तौड़गढ़: ट्रेलर ने एम्बुलेंस को मारी टक्कर, 11 घायल – धीरज धाकड़ ने बचाई कई जानें

Desk News
1 Min Read

चित्तौड़गढ़-कोटा हाईवे पर ओछड़ी टोल नाके के पास एक तेज़ रफ्तार ट्रेलर ने एम्बुलेंस को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार 11 लोग घायल हो गए। यह एम्बुलेंस मध्य प्रदेश के झांतला गांव में आयोजित रक्तदान शिविर के लिए जा रही थी, जिसमें ब्लड बैंक की टीम और जीवनदाता संस्था के सदस्य शामिल थे।

हादसे के समय एम्बुलेंस में मौजूद धीरज धाकड़ ने साहसिकता दिखाते हुए सबसे पहले ड्राइवर और अन्य घायलों को बाहर निकाला। एम्बुलेंस से ऑयल लीक हो रहा था और थोड़ी ही देर में उसमें आग लग गई, लेकिन बारिश होने के कारण बड़ा हादसा टल गया।

हादसे के बाद राहगीरों ने मदद नहीं की, मगर कुछ ऑटो चालकों ने मानवता का परिचय देते हुए घायलों को चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों में डॉक्टर रोहित धाकड़, भानु मंगल और राकेश गढ़वाल को आईसीयू में भर्ती किया गया, जबकि अन्य खतरे से बाहर हैं।

हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रेलर की तलाश जारी है। ट्रैफिक व्यवस्था को सामान्य करने के लिए मौके पर सदर थाना पुलिस और क्रेन बुलाई गई।

Share This Article
Leave a comment