कनघट्टी। प्रतिवर्ष की परंपरा के अनुसार, सावन के तीसरे सोमवार को ग्राम कनघट्टी से भगवान भूतभावन पशुपतिनाथ के दर्शन हेतु भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई। यह यात्रा लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित मंदसौर पशुपतिनाथ मंदिर तक ले जाई गई, जिसमें बड़ी संख्या में गांव के पुरुषों, महिलाओं एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कावड़ यात्रा बैंड-बाजों और जयघोषों के साथ ग्राम के प्रमुख मार्गों से होती हुई रवाना हुई। ग्राम पंचायत सरपंच महेश पाटीदार सहित विजय आजाद, गौरव जैन, दिनेश नगरिया, गोपाल प्रजापति, किशोर प्रजापति, बद्रीलाल पाटीदार और लोकेश नगरिया सहित कई गणमान्य ग्रामीण इस आयोजन में शामिल रहे।
यात्रा के दौरान मंदसौर चौपाटी पर श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया गया एवं सभी यात्रियों को अल्पाहार कराया गया। पिपलिया मंडी पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से पुख़्ता इंतज़ाम किए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
– कनघट्टी से रिपोर्टर निरंजन लोहार, News9