नीमच। जावद पुलिस ने धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने वाले एक शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ग्राम सरवानिया के काल भैरव मंदिर और खेड़ापति मंदिर में हुई चोरी की वारदातों में शामिल थे। श्रद्धालुओं की शिकायत पर जावद थाने में दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए थे।
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देश पर गठित विशेष जांच टीम ने सरवानिया चौकी क्षेत्र में सघन पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में सुनील पिता रमेश भील (20), कैलाश पिता लक्ष्मण भील (30) और पंकज उर्फ इंदरसिंह पिता शांतिलाल बंजारा (28), तीनों निवासी मड़ावदा शामिल हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने मंदिरों में चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक तांबे का लोटा, 7,000 रुपये नकद, एक दानपात्र और वारदात में प्रयुक्त लोहे की सब्बल जब्त की है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस गिरोह की अन्य वारदातों में संलिप्तता की जांच कर रही है।