जर्जर इमारत की दरारों में फंसा बच्चों का भविष्य- संजय सोनी

Desk News
1 Min Read

 

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में शिक्षा अब सिर्फ किताबों में ही बची है, यहां बच्चे जानजोखिम पर बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं, हालांकि सरकारी दावे हर साल आते हैं, लेकिन हकीकत हर बार आंखें नम कर देती हैं, खड्डी अंचल के भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय सोनी अंकुश मोहनी ने बताया कि मध्य प्रदेश में कुल सरकारी स्कूलों की संख्या 88 हजार 269 है, वहीं सरकार ने 2024-25 के शिक्षा बजट में 23 हजार 40 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था, हालांकि जर्जर स्कूलों की संख्या करीब 7,000 है।

स्कूलों की हालत बदतर

जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के खड्डी अंचल में हायर सेकेंडरी स्कूल खड्डी, शासकीय प्राथमिक शाला बैसबारन टोला धनहा, माध्यमिक विद्यालय मोहनी, माध्यमिक विद्यालय बडेसर, माध्यमिक विद्यालय भुइयांडोल, माध्यमिक विद्यालय ईंटहा, प्राथमिक विद्यालय रिमारी, माध्यमिक विद्यालय, कोनिया, माध्यमिक विद्यालय मगरोहर, आदि ज्यादातर स्कूलों की हालत बदतर है। सह संपादक आप शर्मा की खास रिपोर्ट

Share This Article
Leave a comment