मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय सभागार, मंदसौर में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत अनुकूल जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में ‘राहवीर योजना’ के प्रचार-प्रसार को प्राथमिकता दी गई। इस योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाता है, तो उसे ₹25,000 और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इसी तरह ‘गुड सेमेरिटन योजना’ के अंतर्गत घायल को गोल्डन ऑवर में त्वरित इलाज दिलाने पर जोर दिया गया।
ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग को निर्देश दिए गए कि वे स्कूल-कॉलेजों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें। यह अभियान तहसील स्तर तक चलाया जाएगा ताकि छात्र-छात्राएं यातायात नियमों के प्रति सजग बनें।
शहर में आवारा पशुओं से हो रही दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए नगर पालिका को ठोस कार्रवाई करने को कहा गया। बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों पर सख्त चालानी कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।
वर्षाकाल को देखते हुए जलभराव वाले क्षेत्रों में ड्रॉपगेट और बैरिकेडिंग लगाने, झाड़ियों की सफाई करने और विद्युत पोलों की वायरिंग की तकनीकी जांच कराने के निर्देश जारी हुए।
सड़क सुरक्षा को लेकर सभी भारी और चार पहिया वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाना अनिवार्य किया गया है। साथ ही प्रमुख मार्गों पर रंबल स्ट्रिप और साइन बोर्ड लगाए जाने के निर्देश भी दिए गए।