बुधवार को कलेक्टर अदिति गर्ग ने शामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और पोषण पुनर्वास केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, अतिरिक्त बेड लगाने और कुपोषित बच्चों को तुरंत भर्ती कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बच्चों के खानपान की जानकारी ली और परिजनों से संवाद कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं से गर्भवती महिलाओं की सूची बनाकर उनके अनुसार योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान काम में लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी गई। इस मौके पर गरोठ SDM राहुल चौहान भी मौजूद थे।