मंदसौर जिले के गरोठ-भानपुरा क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध दुधाखेड़ी माताजी मंदिर के दान पात्रों की गणना शुक्रवार को पूर्ण हुई। यह प्रक्रिया दो दिनों तक चली, जिसे एसडीएम गरोठ राहुल सिंह चौहान के निर्देश पर अंजाम दिया गया। पूरी कार्यवाही तहसीलदार भानपुरा विनोद शर्मा की निगरानी में संपन्न हुई।
ग्राम पटवारी नितिन सिंह ने गुरुवार और शुक्रवार को दान पात्रों को खोला। मंदिर के लेखापाल नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पहले दिन 38 लाख 52 हजार 500 रुपये, जबकि दूसरे दिन 9 लाख 20 हजार रुपये नकद और 2 लाख 47 हजार 500 रुपये चिल्लर के रूप में प्राप्त हुए। इस प्रकार कुल 50 लाख 20 हजार रुपये की राशि दान पात्रों से प्राप्त हुई।