कनघट्टी ग्राम में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होकर लौटे नायक आजाद पुरी गोस्वामी का ग्रामीणों ने हर्षोल्लास के साथ भव्य स्वागत किया। लंबे समय तक भारतीय सेना में गौरवपूर्ण सेवा देने के बाद जैसे ही वे अपने गांव लौटे, ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया।
इस अवसर पर ग्राम सरपंच महेश पाटीदार, जनपद सदस्य पंकज पाटीदार, अनिल प्रजापति, राजू वेद, बोथलाल कुमावत, दिलीप लोहार, ईश्वर सिंह सोनगरा, बबलू वर्मा, गोविंद कुमावत, दिनेश नगरिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने नायक आजाद पुरी गोस्वामी के समर्पण को सलाम करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कनघट्टी से निरंजन लोहार की रिपोर्ट, न्यूज़ 9 के लिए।