नीमच जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची दिल्ली से आई तीन सदस्यीय टीम

Desk News
2 Min Read

नीमच। दिल्ली से आई तीन सदस्यीय विशेषज्ञ टीम सोमवार को नीमच जिला अस्पताल पहुंची। यह टीम तीन दिनों तक अस्पताल का निरीक्षण कर विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का मूल्यांकन करेगी। टीम में डॉ. तेजकुमार माथुर, डॉ. सांत्वना वर्नेकर और डॉ. मोनिका राणा शामिल हैं।

अस्पताल में टीम के स्वागत हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार खाद्योंत, सिविल सर्जन डॉ. महेंद्र पाटिल, डॉ. संगीता भारतीय और डॉ. निरूपा झा उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन ने जिला अस्पताल के सभी विभागों की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी साझा की, वहीं डॉ. निरूपा झा ने जिले में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार से विवरण प्रस्तुत किया।

यह निरीक्षण ‘नेशनल असेसमेंट फॉर नक्श’, ‘मुस्कान’ और ‘लक्ष्य’ कार्यक्रमों के तहत किया जा रहा है। टीम के सदस्यों ने स्पष्ट किया कि वे कमियां ढूंढने नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से आए हैं। उन्होंने अस्पताल स्टाफ से आमजन के प्रति संवेदनशीलता, अच्छा व्यवहार और कार्य में पारदर्शिता बनाए रखने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में जिला अस्पताल के नोडल अधिकारी, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment