मंदसौर के सीतामऊ में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA) के तहत शुक्रवार को सिविल अस्पताल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 55 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई, जिनमें 17 हाई रिस्क प्रेग्नेंसी के मामले सामने आए। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने महिलाओं को समय-समय पर जांच और देखभाल के लिए जागरूक किया। बीएमओ डॉ. वी.के. सूरा और डॉ. महेश नादिया ने जांच की, जिसमें हीमोग्लोबिन, यूरिन शुगर, एल्बुमिन, एचबीएसएजी, वीडीआरएल और एचआईवी टेस्ट शामिल थे। हाई रिस्क में पाई गई महिलाओं में पहले सिजेरियन, BOH, ग्रैंड मल्टीपारा, Rh-नेगेटिव, कम हाइट और एल्डरली प्रिमी जैसी स्थितियां शामिल थीं। शिविर को सफल बनाने में नर्सिंग ऑफिसर्स, लैब टेक्नीशियन और स्वास्थ्य टीम का योगदान सराहनीय रहा। निरीक्षण के दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.जी. सूर्यवंशी ने टीम की सराहना करते हुए मातृ-स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।