7 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, 4 अगस्त को दर्ज नाबालिग अपहरण केस में नहीं मिला सुराग

Desk News
2 Min Read

 

नीमच। नीमच जिले की नीमच सिटी पुलिस नाबालिग के अपहरण के मामले में सात दिन बाद भी कोई ठोस सुराग नहीं जुटा पाई है। यह मामला 4 अगस्त 2025 को दर्ज हुआ था, जब फरियादी ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण हो गया है। एफआईआर भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत दर्ज की गई थी। घटना का समय 3 अगस्त की दोपहर लगभग 2:30 बजे का बताया गया है।

फरियादी का घर ग्राम नेवड़ में स्थित है, जो थाना नीमच सिटी से लगभग 7 किलोमीटर उत्तर दिशा में है। अपहरण की सूचना 4 अगस्त को दोपहर 1:45 बजे पुलिस को दी गई, जिसके बाद एफआईआर दोपहर 2:28 बजे दर्ज की गई।

पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया और संभावित ठिकानों पर दबिश भी दी, लेकिन अब तक न तो आरोपी हाथ आए और न ही नाबालिग का कोई पता चला। मामले में पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और मुखबिरों की मदद लेने की बात कही है।

उधर, सात दिन बीतने के बाद भी बेटी का कोई सुराग न मिलने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि पुलिस को और तेज़ी से कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि हर गुज़रते दिन के साथ उनकी चिंता और बढ़ती जा रही है

Share This Article
Leave a comment