मंदसौर में आबकारी विभाग ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कृषि उपज मंडी के पास से दो अलग-अलग वाहनों से कुल 30 पाव देशी-विदेशी शराब जब्त की।
पहली कार्रवाई में लोडिंग टेम्पो (MP 14 LC 0617) से 16 पाव शराब बरामद हुई, जिसमें देशी मदिरा प्लेन के 7 पाव, देशी मसाला के 7 पाव और एमडी व्हिस्की के 2 पाव शामिल थे। आरोपी मौके से फरार हो गया।
दूसरी कार्रवाई में समीर पिता मुबारीक तेलमा को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से पल्सर बाइक (MP14 NE 9396) से 14 पाव शराब मिली, जिसमें प्लेन देशी शराब के 11 पाव और एमडी व्हिस्की के 3 पाव थे।
आबकारी उप निरीक्षक कर्मेन्द्र सांवले ने बताया कि दोनों मामलों में आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जब्त शराब और वाहनों की कुल कीमत करीब ₹2.33 लाख आंकी गई है।