मल्हारगढ़(गोपाल मालेचा) समाजसेवा का चौला पहने मल्हारगढ़ के संजय रत्नावत ने 4 साल से युवती का शारीरिक शोषण कर था, परिजनों का पता चला तो मामला नगर में चर्चा का विषय बना । युवती ने मारपीट और जान से मारने की कोशिश करने वालो पर कार्यवाही की मांग की । अब पुलिस थाने वाले बार बार थाने में बुलाकर समझौते का दबाव बना रहे है । जानकारी अनुसार बच्चियो ओर महिलाओ को लेकर थाने में बनी महिला डेस्क सिर्फ नाम की रह गई । युवती ने मल्हारगढ़ थाने में आवेदन देकर शारिरिक शोषण की बात लिखते हुए कार्यवाही की मांग की है । युवती ने अपने दिए आवेदन में लिखा है कि संजय रत्नावत पिता बद्रीलाल रत्नावत निवासी मल्हारगढ़ से लगभग 4 वर्षो से लिव इन रिलेशनशिप में है । संजय रत्नावत ने 4 वर्षो युवती को विश्वास दिलाया कि वह परिवार से बात करके तुझसे विवाह करूँगा ओर शारिरिक शोषण करता रहा । मेने कई बार संजय रत्नावत का मोबाइल नंबर ब्लॉक किया तो वह मेरे घर चला जाता था मरने की धमकियां देता था ओर कहता है मेरी मृत्यु का जिम्मेदार तुम होगी । अब संजय रत्नावत परिवार का हवाला देकर युवती से मन भर गया ओर युवती को छोड़ने की बात कह रहा है । अब साथ रखने को भी मना कर रहा है । युवती ने 30 अगस्त को संजय रत्नावत से बात करना चाही तो उसकी पत्नी साधना, उसकी माता और उसकी लड़की ने युवती से मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । युवती से मोबाइल छीनकर सबूत मिटाने की कोशिश की । संजय रत्नावत ने धमकी दी कि मेरी ऊपर तक पहुच है तेरा ओर तेरे परिवार का नामोनिशान मिटा दूंगा ओर तुझे झूठे केस में फंसा दूंगा । युवती में अपने आवेदन में लिखा है कि संजय धमकी दे रहा है कि में आर्थिक रूप से सक्षम हु बड़े बड़े गुंडे से संपर्क है मुझे ओर मेरे पुत्र को जान का खतरा है । महिलाओ के प्रति सरकार संवेदनशील है फिर भी एक युवती दो दिनों से पुलिस थाने मल्हारगढ़ का चक्कर लगा रही है फिर भी मल्हारगढ़ पुलिस उक्त समाजसेवी व्यक्ति संजय रत्नावत के खिलाफ कार्यवाही नही कर रही है उल्टा युवती को बार बार पुलिस थाने बुलाकर परेशान किया जा रहा है ओर समझौते के लिए दबाव बनाया जा रहा है ।