मंदसौर। कृषि उपज मंडी में प्याज और लहसुन के गिरते दामों ने किसानों की चिंता और बढ़ा दी है। प्याज जहां 2 से 3 रुपए किलो बिक रहा है, वहीं लहसुन 3 से 4 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक सीमित रह गया है। बारिश के कारण किसान अपनी उपज औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर हैं। सोयाबीन पर भी पीला मोजेक और अफलन का असर है, जिससे कई किसानों ने फसल खेत में ही सड़ने के लिए छोड़ दी है।
इसी बीच मंगलवार दोपहर कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक किसान गमछा लेकर पेड़ पर चढ़ गया और फांसी लगाने का प्रयास किया। किसान मूंग का भुगतान न मिलने से नाराज था। देवरी तहसील के केकड़ा गांव के गल्ला रजक ने बताया कि उसकी 40 क्विंटल मूंग की तुलाई हो चुकी है, लेकिन अब तक भुगतान नहीं हुआ।
मौके पर पहुंचीं जिला पंचायत सीईओ अंजू भदौरिया ने समझाइश दी। इसके बाद कलेक्टर के गनमैन और कर्मचारियों ने किसान को सुरक्षित नीचे उतारा।