जीरन पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 550 किलो डोडाचूरा जब्ती के बाद मुख्य सप्लायर गिरफ्तार

Desk News
1 Min Read

नीमच। जीरन पुलिस ने डोडाचूरा तस्करी के मुख्य सप्लायर भोपाल सिंह सौंधिया राजपूत (निवासी काचरीया कदमाला, मंदसौर) को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई 550 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा पकड़े जाने के दो दिन बाद की गई।

गुरुवार को हर्कियाखाल फंटा फोरलेन पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक और पिकअप (एमपी 09 केडी 6519) रोकी थी। तलाशी में पिकअप से 22 कट्टों में भरा 550 किलो डोडाचूरा बरामद हुआ। मौके से पिकअप चालक अजय सिंह रोधिया राजपूत, बाइक सवार विकास भील और दिलीप सौंधिया राजपूत को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह खेप भोपाल सिंह ने सप्लाई की थी। शनिवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी को दबोचकर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर लिया गया है। अब पुलिस इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों और डोडाचूरा के स्रोत की जांच कर रही है।

Share This Article
Leave a comment