सीडब्लूसी(CWC) नीमच ने भी निभाई “सेवा पखवाड़ा”
अंतर्गत सहभागिता
======================
नीमच। देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र जी मोदी के जन्मदिन पर देशभर में ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत पूरे देश में लोगों की सेवा और जनकल्याण से जुड़े कार्यक्रम किए जाते हैं। यह सेवा पखवाड़ा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगा।
”सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत सीडब्लूसी जिला नीमच द्वारा शिक्षक कॉलोनी के सामने की निर्धन बस्ती के बच्चों को शैक्षणिक सामग्री एवं खाने पीने की वस्तुएं भेंट कर मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया।
इस अवसर पर सीडब्लूसी चेयरमैन, सदस्य, महिला बाल विकास विभाग अधिकारी(DPO), ने बस्ती के बच्चों को safe touch and unsafe touch के बारे में बताया एवं किशोर एवं किशोरियो को शिक्षा का महत्व बताते हुए उन्हें निरंतर स्कूल जाने की और प्रेरित किया तथा किशोर न्याय के बारे में भी जानकारी दी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने विद्यालय एवं आंगनबाड़ियों में दी जा रही भोजन सामग्री के बारे में भी बच्चों से बातचीत की।
सीडब्लूसी चेयरमैन द्वारा बच्चों से स्कूल जाने के बारे जानकारी ली गई एवं बच्चों के अधिकारों के बारे जानकारी दी,
देश में बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने की संस्कृति का संचार करने के लिए सीडब्लूसी (CWC) चेयरमैन कमलेश व्यास तथा सदस्य गण प्रवीण शर्मा, माया लालवानी, विदिशा पाटीदार, भागवंती कुमरावत सहित महिला बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी अंकिता पंडया द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस की सभी को बधाई प्रेषित की।