नीमच। पुस्तक बाजार में 7.50 लाख रुपये की लागत से बनी सड़क का निरीक्षण करने पहुंची नपाध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने निर्माण में खामियां देखीं तो ठेकेदार और इंजीनियर को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नागरिकों ने पुष्पमालाओं से उनका स्वागत किया। स्वाति चोपड़ा ने लोगों से संवाद कर घर और बाजार में स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि सड़क पर कचरा फैलाने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नीमच को अपने घर जैसा स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।