पीएम कॉलेज, नीमच में बड़ा प्लेसमेंट ड्राइव, 106 स्टूडेंट्स को मिला सुनहरा अवसर

Desk News
1 Min Read

नीमच के स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर कॉलेज में हुए कैम्पस प्लेसमेंट में 800 विद्यार्थियों के इंटरव्यू और परीक्षण के बाद 106 छात्रों को प्रतिष्ठित कंपनियों से नौकरी के प्रस्ताव मिले। अपॉइंटमेंट लेटर विधायक दिलीपसिंह परिहार के मुख्य आतिथ्य में वितरित किए गए।

प्रमुख बातें:

  • चयनित विद्यार्थियों को महिन्द्रा, इंफोसिस, टीसीएस, एलएंडटी जैसी कंपनियों में 30-40 हजार रुपये प्रति माह के वेतन पर जॉब मिली।
  • विधायक ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्रयासरत है और बड़ी कंपनियों को प्रदेश में लाने के लिए एमओयू किए जा रहे हैं
  • कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अधिकारियों ने इसे कॉलेज की बड़ी उपलब्धि बताया।

कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. प्रशांत मिश्रा, डॉ. संजय जोशी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment