नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ और शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में मनासा पुलिस ने 70 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
कैसे हुई कार्रवाई?
25 मार्च 2025 को मुखबिर की सूचना पर मनासा पुलिस ने रामपुरा रोड न्यू बायपास तिराहे पर छापेमारी की। यहां रविंद्र उर्फ शिबु (25), निवासी मोया, थाना कुकड़ेश्वर को दो केनो में 70 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी पर पहले से दर्ज मामले
गिरफ्तार आरोपी पर थाना कुकड़ेश्वर में स्थायी वारंट लंबित है और वह थाना नारायणगढ़ में भी 34(2) आबकारी एक्ट के तहत फरार चल रहा था।
पुलिस टीम का सराहनीय कार्य
थाना प्रभारी शिव रघुवंशी और उनकी टीम की इस कार्रवाई को सराहा गया है। अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की सख्त निगरानी और लगातार हो रही कार्रवाई अपराधियों पर लगाम लगाने में मददगार साबित हो रही है।