नीमच जिला चिकित्सालय को मिली तीन ट्रू-नाट मशीनें, टीबी मुक्त भारत अभियान को मिलेगा बल, पढ़ें खबर

Desk News
1 Min Read

नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के विशेष प्रयासों से ग्रीनको एम.पी. प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 28 मार्च 2025 को 26.40 लाख रुपए मूल्य की तीन ट्रू-नाट मशीनें जिला चिकित्सालय को प्रदान की गईं। ये मशीनें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिकेन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पालसोडा में स्थापित की जाएंगी।

इन मशीनों की मदद से टीबी के संभावित मरीजों की जांच में तेजी आएगी और टीबी मुक्त भारत अभियान को मजबूती मिलेगी। जिले के सभी नोडल डीएमसी (नामित माइक्रोस्कोपी सेंटर) पर अब 100% ट्रू-नाट मशीन उपलब्ध होंगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। नोडल अधिकारी डॉ. मनीष यादव ने इसकी जानकारी दी।

Share This Article
Leave a comment