नीमच के शिक्षा क्षेत्र में बड़ी सफलता, कक्षा 5वीं और 8वीं के परिणामों में जिले ने राज्य में हासिल किए उच्च स्थान

Desk News
1 Min Read

नीमच। इस वर्ष कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षाओं में गुणात्मक शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया, जिसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिला। जिले के अधिकांश विद्यार्थी ए प्लस और ए ग्रेड में आए हैं। राज्य स्तर पर कक्षा 5वीं में 38 प्रतिशत विद्यार्थी ए प्लस और ए ग्रेड में आकर जिले को द्वितीय स्थान दिलाने में सफल रहे, जबकि कक्षा 8वीं में 41 प्रतिशत विद्यार्थियों ने ए प्लस और ए ग्रेड प्राप्त कर जिले को राज्य में पांचवां स्थान दिलाया।

जिला अकादमिक समन्वयक पंडित अंबिका प्रसाद जोशी ने बताया कि इस वर्ष वार्षिक परीक्षा में अब तक की सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज की गई, जिससे यह स्पष्ट होता है कि न्यूनतम विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। यह सफलता सभी शिक्षकों के समर्पित प्रयासों से संभव हो पाई है। उन्होंने सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, उनके शिक्षकों, जन शिक्षकों, बीएसी, बीआरसीसी और डीपीसी को बधाई दी। साथ ही, उन्होंने नए शैक्षणिक सत्र में गुणात्मक और संख्यात्मक दोनों स्तरों पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का संकल्प व्यक्त किया।

Share This Article
Leave a comment