नीमच : विक्रम संवत्सर 2082 और चैत्र नवरात्रि आज से शुरू हो गए हैं। भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा की जा रही है। मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। महिलाओं और कन्याओं ने माता रानी को जल अर्पित किया।
नीमच में गुड़ी पड़वा पर्व भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। विभिन्न संगठनों ने कार्यक्रमों का आयोजन किया। भारत विकास परिषद और शिक्षक संघ ने राहगीरों को कुमकुम तिलक लगाया और मिश्री, नीम व काली मिर्च का प्रसाद वितरित किया। भक्तों ने पूरे श्रद्धा भाव से इस पावन पर्व की शुरुआत की।