नीमच: सोनड़ी गांव में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। 12 साल की बच्ची अपने मामा के साथ पैदल जा रही थी, तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। परिजन तुरंत उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने उदयपुर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मृतका की पहचान दूधलाई गांव की भारती (12) पिता गणपत लाल गायरी के रूप में हुई। परिजन शव को नीमच जिला अस्पताल ले गए, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।