उज्जैन : मंगलवार तड़के, विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान मंदिर के कपाट खोले गए। आरती से पहले भगवान महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया, जिसमें पंचामृत पूजन, कर्पूर आरती और नंदी पूजन शामिल था। इसके बाद भगवान महाकाल को रजत चंद्र त्रिशूल मुकुट, वैष्णव तिलक, भांग, चंदन, ड्रायफ्रूट और भस्म अर्पित की गई।
अखाड़े द्वारा भस्म अर्पित करने के बाद श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे और आशीर्वाद लिया। मान्यता के अनुसार, भस्म अर्पित करने के बाद भगवान महाकाल निराकार रूप से साकार रूप में दर्शन देते हैं।