उज्जैन, मध्यप्रदेश – बारह ज्योतिर्लिंगों में शामिल श्री महाकालेश्वर मंदिर में शुक्रवार तड़के भगवान महाकाल को जल, दूध, दही, घी, शहद और फलों के रस से बने पंचामृत से स्नान कराकर विशेष पूजन किया गया। त्रिनेत्र आभूषण और रजत मुकुट के साथ देवी स्वरूप में महाकाल का श्रृंगार हुआ। भस्म आरती के दौरान चंदन, सिंदूर और रजत की मुंडमाला से श्रृंगारित कर मोगरे के पुष्प अर्पित किए गए। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाकाल का आशीर्वाद लिया। भस्म आरती में महानिर्वाणी अखाड़े ने भस्म अर्पित की।