आईपीएल 2025 का आगाज आज से हो रहा है, जहां पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। KKR ने 20 और RCB ने 14 मुकाबले जीते हैं, जिससे कोलकाता का पलड़ा भारी दिखता है। पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है, लेकिन स्पिनर्स का भी अहम रोल रहेगा। बारिश मैच में खलल डाल सकती है, जिससे टॉस महत्वपूर्ण होगा। नए कप्तानों अजिंक्य रहाणे और रजत पाटीदार के नेतृत्व में दोनों टीमें जीत के इरादे से उतरेंगी। क्या RCB पहली जीत दर्ज कर पाएगी?